11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदर दांत के लिए नशा से करें तोबा

बोकारो: भारत में काफी कम कॉस्मेटिक सजर्न उपलब्ध है. जो सही व सुगम तरीके से लोगों की दांतों को खुबसूरत बनाते हैं. दांतों को खुबसूरत रखना है, तो धूम्रपान, गुटखा, पान सहित अन्य प्रकार के नशा से दूर रहना होगा. यह भी नहीं कि आपके जो दांत जन्म से खराब हैं. वह ठीक नहीं हो […]

बोकारो: भारत में काफी कम कॉस्मेटिक सजर्न उपलब्ध है. जो सही व सुगम तरीके से लोगों की दांतों को खुबसूरत बनाते हैं. दांतों को खुबसूरत रखना है, तो धूम्रपान, गुटखा, पान सहित अन्य प्रकार के नशा से दूर रहना होगा.

यह भी नहीं कि आपके जो दांत जन्म से खराब हैं. वह ठीक नहीं हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर दो दांतों के बीच यदि गैप है, तो उसे मात्र 45 मिनट के अंदर सही कर खुबसूरत बनाया जा सकता है. यह बातें भोपाल से आयी अंतरराष्ट्रीय वक्ता सह कॉस्मेटिक सजर्न डॉ रूम्पा विज ने बोकारो क्लब में डेंटल स्पा में चिकित्सकों से कही. सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब के सभागार में बोकारो डेंटल एसोसिएशन की ओर से सीडीइ (कंटिन्युइंग डेंटल एजुकेशन) के तहत डेंटल स्पा कार्यशाला हुई.

अध्यक्षता डॉ शीला विक्टर व संचालन बीजीएच के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार व डॉ तृप्ति चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया. डॉ वीज ने दांत के खुबसूरती में बाधा बन रहे दांतों के बदलते कलर को बताया. कहा : बोकारो में फ्लोरिन की मात्र अधिक होने के कारण यहां के लोगों की दांतों में भूरापन है. इस पर एक बार कॉस्मेटिक दवा चढ़ाने के बाद फिर यह खराब नहीं होगी. दांत आपके पर्सनालिटीज को बताते हैं. साथ ही अन्य नयी दंत तकनीकी के बारे में भी जानकारी दी.

डॉ वीज ने बताया कि बोकारो के बाद अगली कार्यशाला चंडीगढ, श्रीलंका, भिलाई, अमृतसर, आस्ट्रेलिया, इलाहाबाद आदि शहरों में है. वह अब तक लगभग आठ देशों का सफर कर चुकी हैं. इस दौरान सैकड़ों कार्यशाला को बतौर वक्ता संबोधित किया है. कार्यशाला में बोकारो, धनबाद, रांची, रामगढ़, हजारीबाग सहित अन्य जिले के दंत चिकित्सक शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ निकेत चौधरी ने किया. मौके पर डॉ आइएच ल्यू, डॉ कोमल सहगल, डॉ देवेंद्र राय, डॉ प्रवीण मिश्र, डॉ सौम्या मिश्र, डॉ विजय यादव, डॉ अभय सिन्हा, डॉ मनीषा सिन्हा, डॉ डी पांडेय, डॉ रिचा सचान, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रशांत माथुर, डॉ शांतनु, डॉ एसएन त्रिपाठी, डॉ श्रीकृष्णा, डॉ जयदीप, डॉ बारिश, डॉ अभिषेक शेखर, डॉ राजीव रंजन, डॉ अभिषेक भारद्वाज, डॉ अर्चना भारद्वाज, डॉ पीके प्रभाकर, डॉ सुभ्रा गौतम, डॉ प्रियंका, डॉ राहुल कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अमरेश कुमार, डॉ पूजा कुमारी सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें