बोकारो: बोकारो मुख्य पोस्ट ऑफिस व चास पोस्ट ऑफिस में शनिवार से सोलर लैंप बिकने लगा है. फिलहाल लैंप के दो मॉडल पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध हैं. एस-20 का मूल्य 595 व एस-300 जिसका मूल्य 1699 रुपये है. लैंप के सोलर पैनल को चार घंटे धूप में रखने पर लैंप पूरी तरह चार्ज हो जाती है. बिजली से लैंप को मात्र दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
चार्ज होने के बाद लैंप कम रोशनी में आठ घंटे व तेज रोशनी के साथ चार घंटे उपयोग में लाया जा सकता है. मॉडल एस-300 से मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है.
इस लैंप को यूएसए ने डिजाइन किया है. इसे चाइना में बनाया गया है. पोस्ट मास्टर का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में सोलर लैंप के काफी बिकने की संभावना है. जहां बिजली की व्यवस्था अच्छी नहीं है, वहां भी यह लैंप काफी मददगार है. यह काफी टिकाऊ है. इसपर दो साल की वारंटी भी है.