बोकारो थर्मल: विनिवेश एवं कोल इडिया का पुनर्गठन का विरोध तथा मजदूरों की अन्य मांगों को लेकर 23-25 सितंबर तक कोयला उद्योग में घोषित हड़ताल टलने के बाद शनिवार को गोविंदपुर परियोजना में एटक की पिट मीटिंग हुई. मौके पर यूसीडब्ल्यूयू के महामंत्री लखन लाल महतो ने कहा कि अब यह हड़ताल 17-19 दिसंबर को होगी.
कोलकाता में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में स्पेशल फिमेल वीआरएस को लेकर चर्चा हुई है. मेडिकल अनफिट में प्रबंधन ने वर्ष 1996 का सकरुलर लागू करने को कहा है.
विनिवेश पर भी प्रबंधन ने सरकार के कन्फरमेशन लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोल इडिया का पुनर्गठन व विनिवेश का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. मीटिंग को भामसं के विजयानंद प्रसाद के अलावा टिकैत महतो व बुधन प्रजापति ने भी संबोधित किया. मौके पर रामेश्वर साव, विश्वनाथ महतो, संतोष कुमार, गुलाब चंद्र महतो, मो यूसुफ, भीमलाल महतो आदि उपस्थित थे.