बोकारोः लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है. घर का बजट अचानक ही बिगड़ जा रहा है. कुछ भी संतुलित नहीं रह पा रहा है. सब्जी की कीमत आसमान छू रही है. सप्ताह भर पहले जो टमाटर 15 रुपये मिल रहा था.
आज वह 25 से 28 रुपये बिक रहा है. भिंडी रानी के नखरे बढ़े हुए हैं. बैगन में गुण आ गया है. करैला का स्वाद और भी कसैला हो गया है. आलम यह है कि किलो के बजाय पाव में खरीदारी हो रही है. सब्जी की कीमत बढ़ने से गृहिणी किचन में जाने से कतरा रही हैं. क्या पकायें-क्या खायें. यह प्रश्न उन्हें परेशान कर रहा है.