21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़ों को मिले 27 फीसदी आरक्षण : वर्मा

बोकारो: जिला समाहरणालय के समीप शुक्रवार को लोजपा की ओर से 13 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा व संचालन ओम प्रकाश गुप्ता ने की. श्री वर्मा ने कहा : झारखंड बने 13 वर्ष बीत गये. 10 सरकार आयी और चली गयी. इसके बाद भी प्रदेश में […]

बोकारो: जिला समाहरणालय के समीप शुक्रवार को लोजपा की ओर से 13 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा व संचालन ओम प्रकाश गुप्ता ने की.

श्री वर्मा ने कहा : झारखंड बने 13 वर्ष बीत गये. 10 सरकार आयी और चली गयी. इसके बाद भी प्रदेश में स्थानीयता नीति नहीं बन पायी. यहां पिछड़ों को 12 फीसदी आरक्षण दिया जाना गलत है. 27 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए. महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

ऐसी स्थिति में गरीबों के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए. धरना समाप्ति के बाद लोजपा का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर कपिल पासवान, राम सिंहासन शर्मा, बैजनाथ प्रसाद, सतीश चंद्र रजवार, ओम प्रकाश गुप्ता, विद्या सिंह, अनीक बनर्जी, संजय पासवान, उमेश यादव, तुहिन शेखर, राकेश पासवान, अनिल पासवान, अरविंद राम, जर्नादन राजवंश, विजय कुमार शर्मा, सुखी देवी, कृष्णा पासवान, छोटेलाल ठाकुर, डॉ आरडी पासवान, धनंजय रवानी, सुरेंद्र कुमार, गंगाधर प्रजापति, गोटीलाल बाउरी, शंभुनाथ चौधरी, मो कासीम, सलीम रजक, राम एकबाल प्रसाद, सुनीता देवी, अनुज कुमार विश्वकर्मा, बासुदेव शर्मा, चमक लाल यादव, अनोद जायसवाल, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, अभिमन्यु, बांसरोपन पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें