बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन डी आवास संख्या 74, हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ सी, बी रोड, आवास संख्या 1411 व चास थाना क्षेत्र के नुरी मुहल्ला स्थित आवास में 11.5 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. सभी आवास में ताला लगा हुआ था. सभी घटनाएं कुछ दिनों पूर्व की है. आवास मालिक के बाहर रहने के कारण पुलिस को इस घटना की सूचना देर से मिली.
नगर के सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 74 निवासी रवींद्र कुमार सान्याल (बीएसएल स्लैबिंग मिल के सेवानिवृत्त वरीय प्रबंधक) अपनी पत्नी रिता सान्याल के साथ जून माह में ही अपने आवास में ताला बंद कर पुत्र के पास दिल्ली गये हुए थे. आवास की देख-रेख का जिम्मा पेंटर उमेश को दिया था. इसके बाद भी आवास में चोरी हो गयी. चोरों ने आवास की कुंडी को उखाड़ कर घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर में प्रवेश कर विदेशी स्कॉच का भी आनंद उठाया. घर मे रखे दो आलमारी व तीन ट्रंक को तोड़ कर लगभग 50 पीस महंगी साड़ी, कालीन, कंबल, एक दर्जन विदेशी स्कॉच की बोतलें, दो गैस सिलिंडर, कांसा-पीतल का बरतन, सोने के जेवरात, 12 सौ रुपया नकद आदि चुरा लिया. गुरुवार की सुबह जब आवास धारी लौटे तो घर का सारा समान तितर-बितर था. आवास मालकिन रिता सान्याल ने बताया की लगभग साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है.
दूसरी घटना सेक्टर नौ सी, बी रोड, आवास संख्या 1411 निवासी रजनीकांत गौतम के यहां हुई. रजनीकांत पटना गये थे. चोरों ने ताला तोड़ कर सोना-चांदी के जेवरात चुरा लिया. यहां से चोरी गयी संपत्ति की कीमत साढ़े चार लाख बतायी जा रही है. लौटने के बाद रजनीकांत ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी है.
तीसरी घटना चास थाना क्षेत्र के नुरी मुहल्ला, कब्रिस्तान रोड निवासी शमशुल हक अंसारी अपने आवास में हुई. वह अपने पुत्र के यहां दिल्ली गये हुए थे. आवास की देख-रेख का जिम्मा सामने रहने वाली महिला सैरा बानो को दिया गया था. यहां से चोर मोबाइल फोन, 25 हजार रुपया नकद, सोना की चार अंगूठी, चेन, चांदी की पाजेब, कलाई घड़ी सोना का पानी लगा, सोना का तापस आदि ले गये हैं. शमशूल को मोबाइल फोन पर घटना की सूचना दी गयी. जब वह लौटे तो जांच करने पर पता चला की आवास से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है. इसकी सूचना चास थाना को दी गयी है.