बोकारो: पिंड्राजोरा व चास थाना में विद्युत ऊर्जा चोरी करने का दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. पिंड्राजोरा थाना में विद्युत कार्यालय पिंड्राजोरा के अपर सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चौवाटांड़ निवासी युधिष्ठिर महतो, अजरुन महतो, जीतु महतो, रहमान अंसारी ग्राम काठवाड़ी निवासी अकलू महतो व चक्रधर महतो को अभियुक्त बनाया गया है.
चास थाना विद्युत कार्यालय चास के कनीय अभियंता प्रभु नारायण प्रसाद ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. चास के गुरु गोविंद सिंह कॉलोनी निवासी तुशेम सिंह, सोलागिडीह निवासी रामायण यादव, बेदीटांड़ निवासी प्रमोद साहु, सुदम गोराई, बिहार कॉलोनी निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद जायसवाल को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर चोरी से बिजली पोल में टोका फंसा कर ऊर्जा चोरी करने का आरोप लगाया गया है.