बोकारो: बिहार के जिला पूर्णिया स्थित सेंट्रल बैंक के प्रबंधक धर्म सागर के पुत्र सत्यम सागर के अपहरण की साजिश उसके दोस्त ने ही रची थी. वह भी बोकारो पब्लिक स्कूल के 10वीं कक्षा में पढ़ता था.
सहपाठी ने अपने मोबाइल फोन से चार सितंबर को सत्यम को सेक्टर तीन डी मॉल के पास बुलाया और योजना के अनुसार इंडिका कार में बैठा कर उसे बालीडीह के कुर्मीडीह स्थित एक आवास में बंधक बना कर रखा. परिजनों से फिरौती की मांग की गयी.
यह जानकारी धनबाद में मौर्य एक्सप्रेस सत्यम को बरामद कराने के बाद एसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया : सत्यम व उसका सहपाठी पूर्णिया में भी साथ में एक ही स्कूल में पढ़े हैं.