बोकारो: इंटर साइंस के रिजल्ट में सुधार के लिए जैक ने प्रश्नपत्र में बदलाव करने का प्रस्ताव तैयार किया है. वर्ष 2014 की इंटर परीक्षा के पूर्व साइंस के प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है. प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
साइंस के सभी विषयों में एक अंक वाले (ऑब्जेक्टिव) प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके अलावा प्रश्नों को और अधिक सरल बनाया जायेगा.
वर्तमान में एक अंक वाले आठ प्रश्न व दो अंक के दस प्रश्न पूछे जाते हैं. एक अंक के प्रश्नों की संख्या बढ़ाकर दस से 15 और दो अंक के भी दस प्रश्न करने का प्रस्ताव है. राज्य में इंटर साइंस में आधे से अधिक विद्यार्थी फेल कर जाते हैं. यहीं कारण है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसमें सुधार की कवायद शुरू की है.