बोकारो: निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के मिटत न हिय की शूल.. के मूल मंत्र को ग्रहण कर भारतेंदु जी ने साहित्य साधना आरंभ की. हिंदी के भीष्म पितामह की जयंती सोमवार को बोकारो पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या हेमलता विश्वास ने संयुक्त रूप से भारतेंदु हरिशचन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
कैप्टन यादव ने विद्यार्थियों को भारतेंदु हरिशचंद्र के चरित्र से सीख लेने और उसे अपने जीवन में उतारने की सीख दी. श्रीमती विश्वास ने अपने संबोधन से विद्यार्थियो में देश भक्ति की भावना भरने का प्रयास किया. स्कूल के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक यूके शुक्ला ने भारतेंदु बाबू के व्यक्त्वि और कृतित्व पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ हिंदी शिक्षक शशिकांत तिवारी ने भारतेंदु रचित कविताओं का पाठ किया.
ये थे उपस्थित : कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका पूनम भारती ने किया. इस अवसर पर स्कूल के उप-प्राचार्य श्री जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिन्हा, बीसी प्रसाद, आरआर प्रसाद, श्यामल ठाकुर, कंचन सिंह, पारोमिता गांगुली उपस्थित थे.