बोकारो: सिटी सेंटर स्थित अन्नपूर्णा ब्वायज हॉस्टल से 17 वर्षीय सागर का अपहरण हो गया है. सागर हजारीबाग के सदर थाना बॉटम बाजार का रहने वाला है. चार सितंबर की शाम साढ़े तीन बजे सागर अन्नपूर्णा हॉस्टल से निकला और फिर वापस नहीं लौटा.
जानकारी के मुताबिक हजारीबाग में सागर के परिजनों को फिरौती के लिए दो बार फोन पर कॉल आ चुका है. सागर के माता-पिता बिहार राज्य के पूर्णिया शहर में रहते हैं. पिता सेंट्रल बैंक में मैनेजर हैं.
हर पहलू की जांच कर रही है पुलिस : हजारीबाग और बोकारो पुलिस दोनों मिल कर मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू को खंगाल रही है. हजारीबाग के सदर थाना बॉटम बाजार मालवीय मार्ग निवासी सागर बोकारो में रह कर पढ़ाई करता है.