बोकारो: शिक्षक दिवस के अवसर पर चास रोटरी की ओर से गुरुवार देर शाम शिक्षक सम्मान समारोह हुआ. इसमें चास-बोकारो के विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ हेमलता एस मोहन ने किया. मौके पर चास रोटरी के अध्यक्ष सिद्धार्थ पारिख, सचिव डॉ परिंदा सिंह, चास रोटरी के संस्थापक संजय बैद, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मनोज चौधरी मौजूद थे.
माता-पिता ही जीवन का पहला गुरु : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में ट्रेडिशनल कराटे अध्यक्ष संजय सोनी ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया. श्री सोनी ने बच्चों को बताया कि माता-पिता पहले गुरु होते हैं. मौके पर संतोष कुमार महतो, सुनील कुमार, नकुल महतो, धर्मवीर गुप्ता, परेश धीवर, समीर कुमार, सुनील वर्मा सहित विद्यालय के दर्जनों खिलाड़ी छात्र-छात्राएंमौजूद थी.
छह शिक्षकों का हुआ सम्मान : आसस और जनमाध्यम की ओर से सुनता पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय रंगाडीह में विशिष्ट योगदान देने वाले पंचायत के भरत हांसदा, शंकर प्रसाद मांझी, टुलू राम महली, पटलचंद्र हेम्ब्रम, गणोश चंद्र सोरेन, मोहन सोरेन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर महेश्वर सोरेन, हीरालाल हांसदा, राजेश रवानी, रीतवरण मांझी, किशन सिंह, अनिल कलास्वामी, भोलानाथ आदि मौजूद थे.
लायंस क्लब : सेक्टर तीन स्थित बोकारो लायंस नर्सरी स्कूल में लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस मनाया. मुख्य अतिथि फादर जैकब थॉमस ने डॉ राधाकृष्णन के तसवीर पर माल्यार्पण किया. शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जसबीर सिंह सलूजा, दिनेश चड्ढा, अली इमाम, वीरेंद्र विंद्रा, डॉ एमएल डोकानिया, डॉ केके सिन्हा, डॉ एचके मिश्र, डॉ कीर्तिवास, जगमोहन सिंह आदि मौजूद थे.
बोकारो पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास मना शिक्षक : बोकारो पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शिक्षकों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि देव बिहारी शर्मा-आइपीएस, डीआइजी ऑफ पुलिस बोकारो थे. विशिष्ट अतिथियों में एचएससीएल के इडी रामाधार झा, राजा राम प्रसाद-सीटी डीएसपी, एम गोप उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को अपने गुरुजनों के बताये मार्ग पर चलने की सलाह दी. कृष्णा यादव ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक मनोज कुमार ने किया. बीकेपीसिंह, बीके यादव, सुशीला यादव के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं अमित सिन्हा, आरआर प्रसाद, श्यामल ठाकुर, शत्रुघन सिंह, एसपी सिंह, नीरा शर्मा, आभा सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचन सिंह, उमा कुमारी, निर्मला, कुमारी श्वेता, राजेंद्र का योगदान सराहनीय रहा.