वही इसी अंचल के प्लस टू उच्च विद्यालय पाथुरिया से मैट्रिक की परीक्षा में सदानंद कुमार ने 421 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. दोनों ही किसान के बेटे हैं अभावों के बावजूद पढ़ाई जारी रखे हुए है. दीपक जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहत है वहीं सदानंद मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नाम कमाना चाहता है. दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है़.
Advertisement
ग्रामीण इलाके के छात्रों ने भी मैट्रिक व इंटर में किया बेहतर प्रदर्शन
जैनामोड़. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस बार ग्रामीण इलाके के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत सोहन लाल आर्य महाविद्यालय कल्याणपुर से इंटर विज्ञान संकाय में दीपक कुमार ने 396 अंको के साथ जिले में आठवां स्थान लाकर जैनामोड़ का नाम रोशन किया है. वही इसी अंचल के प्लस […]
जैनामोड़. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस बार ग्रामीण इलाके के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत सोहन लाल आर्य महाविद्यालय कल्याणपुर से इंटर विज्ञान संकाय में दीपक कुमार ने 396 अंको के साथ जिले में आठवां स्थान लाकर जैनामोड़ का नाम रोशन किया है.
सोहन लाल आर्य महाविद्यालय से इंटर विज्ञान संकाय में जिले के टॉप टेन में जगह बनाने वाले दीपक कुमार के पिता शंकर साव बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत लाखो थाना के पथला टोला निवासी हैं. वह साधारण किसान हैं. दीपक की मां ध्रुवती देवी गृहिणी हैं. दीपक बोकारो में सेक्टर 12 बी क्वार्टर नंबर 1117 निवासी अपने बड़े पापा अरुण कुमार साव के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है. दीपक ने मैट्रिक की परीक्षा उवि लकड़ाखंदा से दी थी. तब भी वह 436 अंक लाकर स्कूल में दूसरे नंबर पर रहा था. इंटर की परीक्षा उसने सोहल लाल आर्य कॉलेज से दी.
उधर प्लस टू उवि पाथुरिया से मैट्रिक के छात्र सदानंद कुमार ने स्कूल टॉपर बनने के साथ ही पूरे प्रखंड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है़ वह पेटरवार अंचल के चांदो गांव निवासी किसान राजकिशोर नायक का पुत्र है. मां उर्मिला देवी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका है. गांव के स्कूल में सदानंद ने आठवीं तक की पढ़ाई की. इस दौरान वह हमेश अव्वल रहा. इसके बाद वह पाथुरिया (तिरो) में अपने नाना के यहां रहकर उवि पाथुरिया में दाखिला करवाया़ फिलहाल वह बोकरो के एक कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ा कर आगे की पढ़ाई का खर्च वहन करने में जुटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement