बोकारो: कोयलांचल विवि की मांग को लेकर टाइगर फोर्स की ओर से मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समीप धरना दिया गया. अध्यक्षता मो. दिलदार अंसारी ने की. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक समरेश सिंह ने कहा कि कोयलांचल विश्व विद्यालय की मांग काफी पुरानी है.
इस मांग को टाइगर फोर्स ने चैलेंज के रूप में लिया है. फोर्स के जिला प्रभारी धर्मजीत सिंह ने कहा कि फोर्स ने कोयलांचल विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए गांधीवादी तरीके से आंदोलन को प्रारंभ किया था. मगर इसे शहीद भगत सिंह के मार्ग पर चल कर भी लेने में हम नहीं हिचकेंगे. मौके पर एचबी हक, सुनील चौधरी, प्रेम महतो, धनु बाउरी, नकुल गोराई, सत्य नारायण महतो, राखाल चटर्जी, रवींद्रनाथ चटर्जी, विमल बाउरी, शिबू बाउरी, मलय चटर्जी, मो असारूप, श्यामल कर्मकार, हीरा बाउरी, मनोज बाउरी, गुलबाबू अंसारी आदि मौजूद थे.