11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकराल हो रही है ठेका मजूदरों की समस्या : मोरचा

बोकारो. इस्पात मजदूर मोरचा (सीटू) की बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय सेक्टर तीन डी में हुई. अध्यक्षता बी साहू ने की. मजदूरों का महापर्व मई दिवस को सफलता पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. एक मई को सीइजेड गेट से सेक्टर चार गांधी चौक तक जुलूस सह सभा करने की बात कही गयी. संयुक्त महामंत्री […]

बोकारो. इस्पात मजदूर मोरचा (सीटू) की बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय सेक्टर तीन डी में हुई. अध्यक्षता बी साहू ने की. मजदूरों का महापर्व मई दिवस को सफलता पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. एक मई को सीइजेड गेट से सेक्टर चार गांधी चौक तक जुलूस सह सभा करने की बात कही गयी. संयुक्त महामंत्री बीएन मिश्र ने कहा : लाल झंडा की विशेषता होती है कि इसमें नेता कोई नहीं होता है. सामूहिक व जनवादी तरीके से फैसला लिया जाता है.

मजदूरों की एकता पर ही समस्या का समाधान का रास्ता खोजा जाता है. उन्होंने कहा : देश में 47 करोड़ मजदूर है गांव से शहर तक इन्हें एकताबद्ध करना आज की समय की जरूरत है.

संयुक्त महामंत्री केएन सिंह ने कहा : बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूरों की समस्या विकराल होती जा रही है. मौके पर संगठन सचिव संदीप कुमार, मनोज शंकर, आरएन सिंह, आरएल गोप, एन सिंह, एसडी शर्मा, शीलामुनी नाग, मनोज शंकर, एन सिंह, एसडी शर्मा, सोमरावती, राजेश मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें