बोकारोः बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पर्क का फैसला रविवार को नयी दिल्ली में हुई बैठक में भी नहीं हो पाया. यूनियन नेताओं ने सेल प्रबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और बैठक छोड़ कर बाहर निकल गये.
बैठक दोपहर के बाद तीन बजे शुरू हुई और शाम करीब साढ़े सात बजे समाप्त हो गयी. बैठक शुरू होते ही यूनियन नेताओं ने अधिकारियों की तरह कर्मियों को भी 46 प्रतिशत बेसिक का देने की डिमांड की. इस पर सेल प्रबंधन ने एक प्रस्तुति के माध्यम से नेताओं को बताया कि इससे कर्मियों को घाटा होगा. इसके बाद नेताओं ने प्रबंधन से प्रस्ताव देने को कहा.
प्रबंधन की ओर से चाय, कार, स्कूटर, गैस, नाइट शिफ्ट अलाउंस, एलएलटीसी मद में मिलने वाली राशि का प्रस्ताव दिया गया. शेष पर प्रस्ताव नहीं दिया गया. प्रबंधन के इस प्रस्ताव पर यूनियन नेता भड़क गये और बैठक छोड़ कर निकल गये. नेताओं का कहना था कि प्रबंधन का प्रस्ताव कर्मियों के साथ मजाक है. महंगाई चरम पर है और राशि में वृद्धि नाम मात्र की हो रही है. इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. अब पर्क को लेकर अगली बैठक 13 सितंबर को नयी दिल्ली में होगी. बैठक में एटक, इंटक, एचएमएस व सीटू के एक-एक प्रतिनिधि उपस्थित थे.