बोकारो: बोकारो के प्लॉट होल्डर्स से लीज नवीकरण के लिए मांगी जा रही राशि अव्यावहारिक है. जितनी राशि मांगी जा रही है, उतने में लोग दिल्ली व गुड़गांव में नया मकान खरीद रहे हैं. ये बातें सांसद पशुपति नाथ सिंह ने शनिवार को बीएसएल के सीइओ से बातचीत करते हुए कही.
बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद श्री सिंह के नेतृत्व में बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र से मिला. सांसद श्री सिंह ने श्री मैत्र के समक्ष व्यावसायिक सह आवासीय प्लॉटधारियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा और त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल ने भवन निर्माण के कारण एलडी मद में मांगी जा रही 22.5 प्रतिशत की कॉन्ट्रेक्ट एक्ट की धारा 74 के विपरीत बताया. प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन द्वारा एक लाख रुपया अर्थदंड भी वापस लेने की अपील की.
सांसद श्री सिंह ने कहा : पहले से ही आर्थिक दंड ङोल रहे प्लॉटधारियों पर एक लाख रुपया जुर्माना नहीं लगाना चाहिए. एलडी विलंब शुल्क कानून के दायरे में ही होना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि रोहित लाल सिंह, एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य फनिन्द्र कुमार, भइया प्रीतम, डॉ रंजना श्रीवास्तव, रामचंद्र सिंह, एनके सिन्हा, सत्येंद्र कुमार शर्मा शामिल थे.