18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस बोकारो में वाह उस्ताद वाह!

बोकारो: बच्चों की कला प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में हर वर्ष सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन होता है. इसमें गीत, नृत्य, वाद्य, विजुअल आर्ट्स आदि कला विधाओं में विद्यार्थियों के बीच इंटर हाउस (अंतर सदन) प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं. गंगा हाउस, जमुना हाउस, रावी हाउस, चिनाव हाउस, सतलज […]

बोकारो: बच्चों की कला प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में हर वर्ष सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन होता है. इसमें गीत, नृत्य, वाद्य, विजुअल आर्ट्स आदि कला विधाओं में विद्यार्थियों के बीच इंटर हाउस (अंतर सदन) प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं. गंगा हाउस, जमुना हाउस, रावी हाउस, चिनाव हाउस, सतलज हाउस व ङोलम हाउस में बंटे छात्र-छात्राओंके बीच सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत होनेवाली विभिन्न प्रतियोगिताएं दर्शनीय होती हैं. सांस्कृतिक सप्ताह के तहत गुरुवार को ग्रुप तबला वादन प्रतियोगिता हुई.

बच्चों ने तबला वादन का सुंदर प्रदर्शन कर सबका मन जीत लिया. डीपीएस सीनियर इकाई कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने कठिन ताल अर्थात अप्रचलित ताल नौ मात्र का श्रीताल में अपनी प्रस्तुति देकर सबकी प्रशंसा पायी. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चिनाव हाउस को प्रथम, गंगा हाउस को द्वितीय व जमुना व रावी हाउस को संयुक्त रुप से तृतीय स्थान मिला. प्राइमरी इकाई के बच्चों ने भी अपने प्रदर्शन से सबको आकर्षित किया. प्राइमरी इकाई के बच्चों ने झपताल में अपनी प्रस्तुति दी.

बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चिनाव हाउस को प्रथम, सतलज हाउस को द्वितीय व रावी व ङोलम हाउस को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. निर्णायकों की भूमिका में थे, शिक्षक इंद्र मोहन झा, मनोज कुमार परेरा, निमेश राठौर, भास्कर रंजन डे, जय प्रकाश सिन्हा व किरण वर्मा. प्रभारी प्राचार्या परमजीत कौर ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. भरपूर अभ्यास के द्वारा अपने प्रदर्शन को और निखारने की सलाह दी. इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस ज्योत्सना रानी मुखर्जी, प्राइमरी इकाई की हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, डॉ मनीषा तिवारी, गतिविधि प्रभारी महुआ सिंह व सुनीता भारद्वाज सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें