11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालजोरी में ग्रामीणों ने मचाया तांडव

बोकारो: सियालजोरी थाना क्षेत्र के चंदाहा मोड़ पर हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंगलवार की रात सड़क जाम कर कई वाहनों में तोड़-फोड़ की. सड़क जाम के दौरान वाहन सवार कई लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. इस क्रम में रात करीब 11 बजे सियालजोरी पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार […]

बोकारो: सियालजोरी थाना क्षेत्र के चंदाहा मोड़ पर हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंगलवार की रात सड़क जाम कर कई वाहनों में तोड़-फोड़ की. सड़क जाम के दौरान वाहन सवार कई लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. इस क्रम में रात करीब 11 बजे सियालजोरी पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मौके पर से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सड़क जाम करने वाले अन्य लोग भाग खड़े हुए.
12 नामजद व 150 बने अज्ञात अभियुक्त : प्राथमिकी सियालजोरी थानेदार गोपाल कृष्ण यादव ने अपने बयान पर दर्ज करायी है. मामले में चंदाहा निवासी अली हुसैन अंसारी, कलीम अंसारी, इजराइल अंसारी, समशूल अंसारी, फिरोज अंसारी, सद्दाम अंसारी, खुश मोहम्मद अंसारी, अख्तर अंसारी, अब्दुल अंसारी, अली हुसैन अंसारी, सिद्दीक अंसारी व जितुन अंसारी को नामजद किया गया है. नामजद सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा 150 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
थानेदार के बयान पर मामला दर्ज
थानेदार ने बताया है कि चंदाहा मोड़ पर मंगलवार की रात आठ बजे एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार स्थानीय युवक जख्मी हो गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलेक्ट्रोस्टील कंपनी की ओर जाने वाली मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम करने वाले लोग हरवे हथियार से लैस थे. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गये और पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगे. भीड़ इलेक्ट्रोस्टील कर्मचारियों को अपना निशाना बनाना चाह रही थी. इसी चक्कर में आम यात्रियों को भी उन्होंने नहीं बख्शा.
जाम में फंसे वाहनों का शीशा तोड़ा
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाम में फंसे कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. वाहन पर सवार लोगों के साथ मारपीट भी की गयी, जिससे कई लोग जख्मी हो गये. स्थिति बिगड़ती देख दंडाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. यह देख प्रदर्शन कर रहे लोग और उग्र हो गयी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अन्य 150 लोग वहां से भाग खड़े हुए. अभियुक्तों पर हरवे-हथियार से लैस होकर नाजायज मजमा लगा कर सड़क जाम करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल स्थिति काबू में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें