बोकारो: करीब तीन साल के बाद एक बार फिर से बीएसएल के अधिकारियों और कर्मियों को मील कूपन शुरू हो जायेगा. इसके लिए कंपनी ने ओपन टेंडर के माध्यम से नयी कंपनी का चुनाव कर लिया गया. इस बार इडेन रियल कंपनी को टेंडर मिला है. पहले यह योजना सिर्फ अधिकारियों के लिए थी. इस बार से कर्मियों को भी योजना से जोड़ा जा रहा है. 2010 के शुरुआत में ही बीएसएल प्रबंधन ने पुरानी कंपनी सुडाक्सा का करार रद्द कर दिया था. इसके बाद से बीएसएल अधिकारियों को कूप मिलना बंद हो गया था. उसी समय से बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन कूपन सिस्टम को फिर से लागू करने के लिए प्रयासरत था.
इस बार बीमा और गिफ्ट भी
योजना से जुड़ने वाले अधिकारियों व कर्मियो ंको का 50,000 रुपए का बीमा भी होगा. साथ ही साल में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से दो लाख रुपये तक के उपहार भी देने की योजना कंपनी की है. हर अधिकारी और कर्मी अपनी मर्जी से इस योजना के साथ जुड़ सकेंगे. योजना से जुड़ने के लिए ऑन लाइन फॉर्म जल्द ही बीएसएल के इंटरानेट पर आने वाला है.
28 बोक 35 – एके सिंह, महासचिव-बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन
काफी प्रयास के बाद ऐसा संभव हो पाया है. एसोसिएशन 2010 से ही इसके लिए लगातार आवाज उठा रही है. इस कूपन के शुरू होने से अधिकारियों और कर्मियों में खुशी की लहर है. हर बैठक में मैंने इसके लिए आवाज उठायी है. प्रबंधन के सकारात्मक पहल के कारण इसका फायदा अधिकारी और पहली बार कर्मी दोनों को मिल पायेगा.