बोकारो: हरला थाना पुलिस ने सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 35 निवासी महिला से छेड़खानी व मारपीट करने वाले अभियुक्त उदय भानु प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उदय सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 36, आवास संख्या 756 का रहने वाला है.
अभियुक्त पर महिला से गाली-गलौज करने, छेड़खानी करने व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.