13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औषधीय पौधों पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

पिंड्राजोरा: चास महाविद्यालय चास में औषधीय पौधों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे. उन्होंने कहा : चास महाविद्यालय की तरक्की हो रही है. बोकारो के लोग विकास से वंचित रह गये हैं. आने वाली पीढ़ी कुछ कर सकती है, लेकिन वर्तमान सरकार […]

पिंड्राजोरा: चास महाविद्यालय चास में औषधीय पौधों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे. उन्होंने कहा : चास महाविद्यालय की तरक्की हो रही है. बोकारो के लोग विकास से वंचित रह गये हैं.

आने वाली पीढ़ी कुछ कर सकती है, लेकिन वर्तमान सरकार नहीं चाह रही है. कार्यक्रम के दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा : भारत ऋषियों का देश रहा है. जंगल ही उनका सबकुछ था. अब जंगलों का सफाया हो रहा है. यह नयी सरकार की देन है.

अध्यक्षता कर रहे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के उप कुलपति एमपी सिन्हा ने कहा : पेड़ पौधों में औषधीय गुण होते हैं, बस हमें उसे पहचानने की जरूरत है. प्राचार्य पीएन वर्णवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन रघुवर सिंह ने किया. विभिन्न कॉलेजों से आये प्राचार्य, विभागीय अध्यक्ष, वनस्पति विभाग के विशेषज्ञों ने लोगों को लाभ के बारे में जानकारी दी. इसके बाद अतिथियों ने महाविद्यालय प्रांगण में औषधि पौधरोपण किया.

ये थे मौजूद

मौके पर डॉ एसी राय, पूर्व प्राचार्य सीसी महतो, प्रो विजय प्रकाश, डॉ पीसी ठाकुर, डॉ केएन झा, डॉ सत्यजीत सिंह, डॉ अमर सिंह, डॉ कुंति मिश्र, प्रो किरण शर्मा, डॉ केके सिंह, डॉ एपीएस चौधरी, डॉ बीएन महतो, झामुमो के केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, अवधेश सिंह, विजय रजवार, समरेश झा, उपेन पांडेय, झारखंड माहथा, राजाराम सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के पूर्व बोकारो सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें