बोकारो : सेक्टर वन स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी ए विजयालक्ष्मी ने की. एसपी ने पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया. साथ ही विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने में मुस्तैदी की बात कही. कहा : केस के अनुसंधान में देरी न करें.
केस का डिस्पोजल भी जल्द करें. आम लोगों को थाना में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखें. क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. गश्त के दौरान वाहनों पर विशेष नजर रखें. क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर भी कड़ी निगाह रखें. जरूरत पड़ने पर पूछताछ भी करें. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगायें, ताकि जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़े. बैठक में डीएसपी मुख्यालय रजत मणि बाखला, सिटी डीएसपी सहदेव साव, प्रशिक्षु डीएसपी श्रद्धा केरकेट्टा, ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र सिंह सहित इंस्पेक्टर, विभिन्न थाना के थानेदार आदि मौजूद थे.
थानेदार सम्मानित
माराफारी थाना के थाना प्रभारी राजकुमार यादव को शुक्रवार को एसपी ए विजया लक्ष्मी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. यह सम्मान श्री यादव को क्षेत्र में शांतिपूर्ण मुहर्रम संपन्न कराने के दिया गया है.