बोकारो: ‘स्लो एंड स्टीडी विन द रेस’.. बच्चों के बीच मशहूर इस कहावत पर बोकारो जिला प्रशासन चलने की कवायद कर रहा है. बोकारो में सभी सरकारी योजनाएं साल-दो साल पीछे चल रही हैं.
रफ्तार ऐसी कि पता नहीं योजनाएं पूरी होने में और कितना वक्त लगे. विकास योजनाओं में देरी से लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं. पार्टियां मोरचा खोल रही हैं, पर उससे कुछ ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिखता.
गरगा पुल को लेकर झाविमो और झामुमो सरकार में पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने तरीके से आंदोलन छेड़ रखा है, पर जरूरत है गरगा पुल के अलावा और भी दूसरी योजनाओं पर नजर डालने की. इसका सीधा सरोकार आम जनता से है. नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ विकास योजनाओं पर.