बोकारो: कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक सेक्टर चार ए स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. चार सितंबर को मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का स्वागत बोकारो आगमन पर करने का निर्णय लिया गया.
कार्यकर्ताओं को तैयारी करने को कहा गया. बैठक में जवाहर महथा, सुशील कुमार झा, विमल कृष्ण चौबे, रितु रानी सिंह, ओम प्रकाश मंडल, कौशल किशोर, कमल रंजन दुबे, रीता सिंह, सगीर अंसारी, मुबारक, साबरा बेगम, लाल मोहन लायक, सोनू लायक, विक्रम किशोर, फैयाज अहमद, राजा बाबू, मिही लाल सोरेन, छोटे लाल तुरी आदि उपस्थित थे. इधर, उकरीद मोड़ स्थित बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई.
अध्यक्षता सलीम शहजादा ने की. चंद्रशेखर दूबे को मंत्री बनने पर बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक श्रीवास्तव, जिप सदस्य केसर फातिमा, मुखिया शायरा बानो, बारिक अंसारी, साबरा बेगम, आस मोहम्मद अंसारी, जमील अख्तर, छुटुबाबू अंसारी, अब्दुल खलीक, शमशेर अंसारी आदि शामिल हैं.