बोकारो: बीएसएल के बिजनेस एक्सलेन्स विभाग के तत्वावधान में बीएसएल अधिकारियों व कर्मियों के लिए आयोजित विशेष जागरूकता अभियान का समापन सोमवार को हुआ़.
अंतिम दिन मानव संसाधन केंद्र के प्रेक्षागृह में आयोजित सत्र में संयंत्र के सुपरवाइजर श्रेणी के लगभग 200 कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) शंकर चौधुरी, उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) रवींद्र शर्मा व एस पंडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रह़े. श्री चौधुरी व श्री पंडा ने कर्मियों को सीआइआइ-एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड के मूल्यांकन से संबंधित बिंदुओं से अवगत कराया.
अभियान के तहत आयोजित अलग-अलग सत्रों में संयंत्र के महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों सहित लगभग 600 अन्य अधिकारी व 200 कर्मियों को सीआइआइ-एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी़ मूल्यांकन दल के भावी बोकारो दौरे के आलोक में यह विशेष आयोजन प्रतिभागियों के लिए भी उपयोगी रहा.