बोकारो: चास के जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागिडीह तालाब के पास पटवारी प्लाईवुड दुकान में दुकान मालिक विनीत पटवारी (33 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार सुबह की है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे विनीत अन्य दिनों की तरह घर से खाना खाकर और परिवार वालों से बातचीत कर अच्छे माहौल में निकला था. नौ बजे के आसपास दुकान का कर्मचारी राजेश दुकान आया तो दुकान भीतर से बंद मिला. शटर खटखटाने के बाद राजेश ने कई बार आवाज भी दी. भीतर से कोई जवाब नहीं मिला.
राजेश ने विनीत के मोबाइल पर रिंग किया तो दुकान के अंदर मोबाइल फोन की घंटी बज रही थी, लेकिन उसे कोई नहीं उठा रहा था. इसके बाद राजेश ने विनीत के भाई को फोन कर बुलाया. विनीत के दोनों भाई मनोज पटवारी व दीपक पटवारी तुरंत दुकान पहुंचे. आसपास के लोगों के सहयोग से दुकान का शटर तोड़ा गया. अंदर विनीत पटवारी की लाश पंखा से झूलती मिली.
परिजनों ने किया विवाद होने से इनकार : सूचना मिलने पर चास थाना के जमादार पवन कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. चास पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजनों ने घर में किसी प्रकार का विवाद होने से इनकार किया है. विनीत की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में हुई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मृतक के भाई मनोज पटवारी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.