बोकारो: कार बाजार में अग्रणी मारुति सुजुकी ने स्टाइलिश, आकर्षक व स्पोर्टी ‘स्टिंगरे’ लांच की है. कंपनी ने भारत के युवाओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. शुक्रवार को हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी में सीइओ गोपाल लोधा ने ‘स्टिंगरे’ को लांच किया.
मौके पर एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, शरत चंद्र लाल, बजरंग लाल लोयलका सहित चास-बोकारो के दर्जनों गण मान्य लोग व एजेंसी के पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित थे. हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी सीइओ गोपाल लोधा ने बताया : ‘स्टिंगरे’ की कई ऐसी खुबियां हैं, जो ग्राहकों को पसंद आयेगी. यह कई रंगों में उपलब्ध है.