बोकारो: झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की ओर से बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइजेट गेट के समक्ष एनजेसीएस नेता व सेल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया. अध्यक्षता हीरालाल रजवार ने की.
महामंत्री डीसी गोहाई ने कहा : मजदूरों की मांग पर सेल प्रबंधन अविलंब ध्यान दे. इससे न केवल मजदूरों का पूरा ध्यान काम पर लगेगा, बल्कि संयंत्र और भी मुनाफा में जायेगा. मजदूरों की समस्याओं से जुड़ी समस्याओं पर प्रबंधन संवदेनशील हो. हीरालाल रजवार ने कहा : वेज रिवीजन में देर का कारण एनजेसीएस नेता है.
मजदूरों पर केस कर उनका मनोबल तोड़ने की साजिश की जा रही है. मौके पर सचिव कमरूल हसन, संयुक्त महामंत्री शांति भारत, उपाध्यक्ष राम जन्म रजक, एन मंडल, लखन चौधरी, धीरेन रजवार, पीएन पांडेय, राम जीवन, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, आरसी प्रसाद, केएम देव, लालमुनी देवी आदि मौजूद थे.