बोकारो: बीएसएल प्रशासनिक भवन व नगर सेवा भवन के समक्ष यूथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. अगुआई बोकारो विस प्रभारी देव शर्मा ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रबंधन को विस्थापितों को उनका अधिकार देना होगा. जब तक विस्थापितों को अधिकार नहीं मिलेगा, युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
सीएसआर के तहत विस्थापित गांवों का विकास अविलंब होना चाहिए. खाली जमीन विस्थापितों को पुन: वापस की जाये. विस्थापितों की एकमुश्त बहाली की जाये. प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा.
इससे पहले श्री शर्मा की अगुआई में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए रैली नगर सेवा भवन पर पहुंची. प्रदर्शन कार्यक्रम व रैली में दर्जनों लोग शामिल थे.