11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे मतदाता सूची देख सकेंगे लोग : प्रशांत

बोकारो: कोर्स फोर इलेक्शन एडमिनिस्ट्रेटर एंड ट्रेनर्स विषयक चार दिवसीय प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को चौथे दिन संपन्न हो गया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी उपायुक्त (धनबाद) प्रशांत कुमार मौजूद थे. उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों को को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डीडीसी श्रीराम तिवारी, चास एसडीएम डॉ संजय कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार […]

बोकारो: कोर्स फोर इलेक्शन एडमिनिस्ट्रेटर एंड ट्रेनर्स विषयक चार दिवसीय प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को चौथे दिन संपन्न हो गया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी उपायुक्त (धनबाद) प्रशांत कुमार मौजूद थे. उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों को को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डीडीसी श्रीराम तिवारी, चास एसडीएम डॉ संजय कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

50 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया हिस्सा
इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 50 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया. चौथे दिन रांची से आये आइटी एक्सपर्ट ने चुनाव आयोग दिल्ली व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिल्ली के वेबसाइट के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि कोई भी मतदाता इस साइट के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है. इससे जुड़ी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकता है.

चार दिनों तक चला प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्य सेक्टर-2 स्थित कला केंद्र में चला. ट्रेनिंग में भाग ले रहे पदाधिकारियों को मतगणना, चुनाव खर्च, पेड न्यूज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इवीएम मशीन के सही तरीके से इस्तेमाल की जानकारी दी गयी. क्लासेस भी कोर्स डायरेक्टर संजय कुमार सिंह एसडीएम-चास , हैदर अली एसडीएम-चतरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी के द्वारा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें