11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसओ व एसए प्रणालियों की समेकित प्रबंधन समीक्षा

बोकारो: बीएसएल में स्थापित आइएसओ 9001:2008 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, आइएसओ 14001:2004 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली, ओहसास 18001:2007 व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली तथा एसए 8000:2010 सामाजिक दायित्व प्रणाली के अनुपालन की समीक्षा के लिए गुरुवार को सीइओ अनुतोष मैत्र की अध्यक्षता में समेकित समीक्षा बैठक हुई़ इसमें उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) एस पंडा ने एक […]

बोकारो: बीएसएल में स्थापित आइएसओ 9001:2008 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, आइएसओ 14001:2004 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली, ओहसास 18001:2007 व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली तथा एसए 8000:2010 सामाजिक दायित्व प्रणाली के अनुपालन की समीक्षा के लिए गुरुवार को सीइओ अनुतोष मैत्र की अध्यक्षता में समेकित समीक्षा बैठक हुई़ इसमें उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) एस पंडा ने एक प्रस्तुतीकरण द्वारा पिछली बैठक के निर्णयों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.

इसके पश्चात श्री मैत्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संयंत्र में उक्त प्रणालियों के अनुपालन से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा सुझाव दिये. अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) उमेश कुमार, (कार्मिक व प्रशासन) डॉ एन महापात्र, (सामग्री प्रबंधन) एच भटचार्य, (संकार्य) आरके राठी, अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) आरके सारडा, महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) शंकर चौधुरी सहित अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें