Advertisement
खरीदे जायेंगे 6.5 लाख के बरतन
बोकारो: अब आंगनबाड़ी केंद्रों को नये बरतन मिलेंगे. जिला समाज कल्याण विभाग इसके लिए कार्रवाई में जुट गया है. बुधवार को बोकारो डीसी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के क्रय समिति की हुई बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बरतन की खरीदारी को हरी झंडी मिल गयी है. 2556 केंद्रों के लिए खरीदे […]
बोकारो: अब आंगनबाड़ी केंद्रों को नये बरतन मिलेंगे. जिला समाज कल्याण विभाग इसके लिए कार्रवाई में जुट गया है. बुधवार को बोकारो डीसी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के क्रय समिति की हुई बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बरतन की खरीदारी को हरी झंडी मिल गयी है.
2556 केंद्रों के लिए खरीदे जायेंगे बरतन : जिले के 2556 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए साढ़े छ: लाख रुपये के बरतन खरीदे जायेंगे. उल्लेखनीय है कि कई आंगनबाड़ी केंद्र बरतन की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके पूर्व वर्ष 2007-08 में बरतन की खरीदारी की गयी थी. वहीं पिछले दो वर्ष से बिना बरतनों की खरीदारी के आवंटित राशि सरेंडर हो रही थी.
विकलांगों के बीच सुविधा सामग्री बंटेगी : विकलांगों के बीच सुविधा सामग्री भी वितरित की जायेगी. समाज कल्याण विभाग ने ट्राइ साइकिल, हियरिंग एड, ब्लाइंड स्टीक की खरीदारी का निर्णय लिया है. क्रय समिति ने इस पर सहमति जतायी है.
कर्मियों की संविदा का होगा विस्तार : डीएसडब्ल्यू विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मियों के संविदा विस्तार का रास्ता लगभग साफ हो गया है. उपायुक्त ने संविदा विस्तार पर अनुमति दे दी है. उल्लेखनीय है कि संविदा पर कार्यरत कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई लंबित है. कार्रवाई होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितने कर्मियों का संविदा विस्तार हो सकेगा. मालूम हो कि विभाग में कुल 44 कर्मी संविदा पर हैं, जिनमें सात लिपिक, एक आदेशपाल व 37 सुपरवाइजर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement