बोकारो: राष्ट्रीय संस्कृत प्रसार परिषद् व बोकारो संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बोकारो इस्पात संयंत्र के सहयोग से सेक्टर 6 स्थित आर्य समाज ऋषि भवन में बुधवार को संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन दो बजे से होगा. मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र व विशिष्ट अतिथि महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष मंजुला मैत्र व डीएवी धनबाद प्रक्षेत्र के निदेशक कैलाश चंद्र श्रीवास्तव होंगे.
यह जानकारी देते हुए परिषद् के निदेशक विद्यानंद झा व सह-संयोजक शशिभूषण त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के विशिष्टजनों को समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
18 अगस्त को हुई अंतर विद्यालयीय विविध संस्कृत प्रतियोगिताओं (संस्कृत भाषण, श्लोक पाठ, निबंध, क्विज, समूह गान, एकल गान) के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा.