बोकारो: बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ इस्पातकर्मियों के अंत:क्रिया कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ. ‘नयी सोच, नयी दिशा’ नामक इस कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से लगभग 120 इस्पातकर्मियों ने भाग लिया़ श्री मैत्र ने कर्मियों को संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कार्यशैली में नयापन लाने, आपसी समन्वय द्वारा कार्य-निष्पादन में समग्र रूप से बेहतरी लाने व लक्ष्य प्राप्ति के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य करने का सुझाव दिया.
कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और संयंत्र को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने की बात कही. अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी ने टीम वर्क की महत्ता बतायी और समस्याओं के समाधान के लिए नये तरीके ढूंढ़ने को कहा. अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) आरके सारडा ने प्रतिभागियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा पहलुओं के प्रति सजगता बरतने और लागत नियंत्रण के लिए प्रयासरत रहने का संदेश दिया़ परिचर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे.
इस पर अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिय़े मौके पर महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थ़े इससे पहले महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बी मुखोपाध्याय ने परिचर्चा की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी. ए रमानम्मा (इआरएस), एसके बोड़ाल (सीएंडए) व लखविंदर सिंह (कोक अवन्स) ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन और तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों के उत्पादन के तुलनात्मक आंकड़ें, संयंत्र की भावी परियोजनाओं व प्राथमिकताओं की जानकारी दी. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अनुपमा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया़.