11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाओं में गयी तीन की जान

बोकारो: मंगलवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. बारी को-ऑपरेटिव मोड़ में बाइक के धक्के से साइकिल सवार ठेला चालक उदित साव (50 वर्ष) की मौत हो गयी. वह माराफारी थाना क्षेत्र के झोपड़ी कॉलोनी में अपने दो पुत्र, दो पुत्री व पत्नी के साथ रहता था. वह अपने परिवार का […]

बोकारो: मंगलवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. बारी को-ऑपरेटिव मोड़ में बाइक के धक्के से साइकिल सवार ठेला चालक उदित साव (50 वर्ष) की मौत हो गयी. वह माराफारी थाना क्षेत्र के झोपड़ी कॉलोनी में अपने दो पुत्र, दो पुत्री व पत्नी के साथ रहता था. वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. गुस्साये लोगों ने बारी को-ऑपरेटिव मोड़ में राष्ट्रीय उच्च पथ को घंटों जाम रखा. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. उपद्रवी किस्म के कुछ युवकों ने एक टाटा 407 मालवाहक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया. घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. दोपहर दो बजे सड़क जाम हटा.

सुबह आठ बजे के आस-पास उदित साव साइकिल से बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बाइक (जेएच01सी-9432) ने साइकिल में पीछे से धक्का मार दिया. उदित के सिर में गंभीर चोट लगी. घायल होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोग उदित को उठा कर तत्काल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सड़क जाम में शामिल लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा व सरकारी सुविधा देने की मांग कर रहे थे.

चास बीडीओ रथू महतो घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के आश्रित को अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये नगद व इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जाम करने वाले लोगों को बीडीओ ने बताया की मृतक के पास लाल कार्ड नहीं था. इसके कारण सरकारी प्रावधान के अनुसार आश्रित को कोई भी सरकारी लाभ नहीं दिया जा सकता है. बाइक पर सवार तीन युवक घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ कर भाग गये थे. मृतक की पत्नी के बयान पर बीएस सिटी थाना में बाइक चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. बाइक को जब्त कर पुलिस थाना ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें