13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी स्कूल ललपनिया का 34वां स्थापना दिवस मना

डीएवी स्कूल ललपनिया का 34वां स्थापना दिवस मना

ललपनिया. डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया का 34वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. मुख्य अतिथि टीटीपीएस के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा थे. वैदिक हवन और दीप प्रज्ज्वलन के बाद डीएवी गान गाया गया. छात्रा लीना प्रिया और भाव्या हांसदा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. अयांश सिन्हा, श्रीकांत, रणबीर अभिज्ञान व शिवांश ने भजन गाया. छात्रा मुस्कान हेंब्रम, अनुप्रिया हांसदा, परी नाज, मेघा कुमारी मूर्मू ने संथाली लोकगीत के साथ समूह नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम निवास राय, रणजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पारितोष पाणिग्रही, विश्वजीत साहु, संदीप कुमार, मनोज कुमार शास्त्री, चयनिका पाल को स्मारिका देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का काफी विकास हुआ है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले, इसका निरंतर प्रयास हो. प्राचार्य ने स्कूल के विकास में टीटीपीएस प्रबंधन के सहयोग के लिए स्कूल परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया. मंच संचालन मनोज कुमार शास्त्री ने किया. कार्यक्रम का समापन पवित्र शांति पाठ से हुआ. कार्यक्रम के आयोजन में अमित कुमार, मधु तिवारी, ज्योति कुमारी, पूजा घोषाल, रोहित पाठक का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें