भंडारीदह : आजसू के चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक रविवार की सुबह अचानक झामुमो के डुमरी विधायक जगरनाथ महतो के सिमराकुल्ही (अलारगो) स्थित घर पहुंचे. दोनों में घंटों बातचीत हुई.
संभावना जतायी जा रही है कि झारखंड में बदले राजनीतिक माहौल को लेकर चर्चा हुई़ विधायक उमाकांत ने इस मुलाकात को शिष्टाचार कहते हुए बताया कि चाय पीने की इच्छा हुई तो दादा के पास चला आया. इसमें किसी तरह का किंतु–परंतु नहीं है. दादा से पुराना व्यक्तिगत संबंध है.
जगरनाथ महतो ने कहा कि उमाकांत व्यक्तिगत कार्य से आये थे. किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई़ इधर, दोनों के मुलाकात के बाद क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चा हो रही है.