11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन सेवा विभाग का सशिविमं 2 ए में मॉक ड्रिल

बोकारो: अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभाग की ओर से आग से बचने के तरीकों की जानकारी देने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 2 ए में गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शैलेश कुमार मिश्र ने अगिA सुरक्षा पर प्रकाश डाला. फायर मैन […]

बोकारो: अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभाग की ओर से आग से बचने के तरीकों की जानकारी देने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 2 ए में गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शैलेश कुमार मिश्र ने अगिA सुरक्षा पर प्रकाश डाला. फायर मैन राकेश तिवारी ने विद्यार्थियों को आग लगने के कारण एवं बचाव के तरीके के बारे में बताया.कहा : दुर्घटना से बचने के लिए सभी विद्यालयों में अग्नि टीम, फायर अलार्म बेल, एविएशन टीम, सर्च एवं रेस्क्यू टीम, फायर फाइटिंग टीम, फस्र्ट एड टीम, लोकल ट्रांसपोर्ट टीम का होना अत्यंत आवश्यक है.
धैर्य से काम लें : श्री तिवारी ने बताया कि आग लगने की स्थिति में फायर बिग्रेड को फोन करें, हूटर बजायें, अगिAशामक का उपयोग करें, बिजली का मेन स्वीच बंद कर दें, खिड़की-दरवाजे आदि बंद रखें. उन्होंने बताया कि आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए. छत व खिड़की से कूदने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए. मौके पर अग्निशमन सेवा विभाग के लीड फायर मैन परमेश्वर बिरुआ, फायरमैन सुखराम बारला, संतोष राम व नवीन कुमार सिंह उपस्थित थे. छात्र श्रेष्ठ, सौरभ, नेहल, विकास, दीपक और छात्र शिवानी, स्वाति व नंदनी ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें