बोकारो: नगर के सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास व चास के भर्रा बस्ती के बीच बहने वाली गरगा नदी में एक शिशु (लड़का) का शव मिला. शव बहते हुए बीएस सिटी थाना क्षेत्र के गरगा नदी इलाके में आ गया था. शनिवार की सुबह भर्रा बस्ती की कुछ महिलाएं नदी में स्नान कर रहीं थीं. इसी दौरान महिलाओं ने बालक के शव को नदी के पत्थर के बीच फंसा हुआ देखा.
महिलाओं ने शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना सेक्टर छह थानेदार दिनेश प्रजापति को दी गयी. बीएस सिटी थानेदार रमोद कुमार सिंह भी पहुंचे. बालक के शव का मुआयना किया.
बालक की उम्र एक माह से भी कम लग रही है. उसके शरीर पर मेडिकेटेड टेप चिपकाने के कई जगह निशान हैं. हाथ में भी इंजेक्शन का निशान है. बालक का शव देख कर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि किसी बीमारी के इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. मौत के बाद परिजनों ने बालक के शव को नदी में प्रवाहित कर दिया. बहरहाल पुलिस ने शव को बरामद कर दफन करा दिया है और यूडी कांड अंकित किया है.