17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतनी ताकत मिले कि विकास कर सकूं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बोकारो से 512 डाक बम का जत्था रवाना, कहा चास : डाक बम सेवा समिति चास–बोकारो के बैनर तले 512 डाक बम का जत्था शनिवार को बोकारो से बाबा नगरी के लिए रवाना हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक व झामुमो छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन […]

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बोकारो से 512 डाक बम का जत्था रवाना, कहा

चास : डाक बम सेवा समिति चासबोकारो के बैनर तले 512 डाक बम का जत्था शनिवार को बोकारो से बाबा नगरी के लिए रवाना हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक झामुमो छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन ने जत्था को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

डाक सेवा समिति ने यहां श्री सोरेन का जन्मदिन भी मनाया. मुख्यमंत्री ने केक काटा. उन्होंने कहा कि डाक बम सेवा समिति से जुड़े रहने से अपार खुशी हो रही है. यहां की दुआ से मुङो शक्ति मिली है.

और इतनी ताकत मिले कि राज्य के विकास के लिए मेरा हाथ ना कांपे. मैं सभी के साथ न्याय कर सकूं. हर युवा को घरपरिवार की जिम्मेवारी सफलता से संभालने की जरूरत है.

जिले में भाईचारा अमन के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. निकली झांकी, झूमे लोग : इससे पहले हनुमान मंदिर, योधाडीह मोड़ से आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली और सेक्टर-4 पहुंची. शोभा यात्रा में डाक बम के साथ चासबोकारो के दर्जनों श्रद्धालु भी शामिल हुए.

शोभा यात्रा में एक बड़े ट्रेलर पर धनबाद से आये कलाकार जॉली छाबड़ा पूजा चटर्जी भजन गाते हुए चल रहे थे, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे. जगहजगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में शिव परिवार, रामलक्ष्मण, साईं बाबा, श्रीकृष्ण और उत्तराखंड त्रसदी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

हर कोई झांकी की एक झलक के लिए बेताब दिखा. डाक बम के जत्था के रवाना होने से पहले योधाडीह मोड़ में समारोह का आयोजन किया गया. हर बार की तरह इस बार भी डाक बम का ड्रेस अलग रंग का था. इस बार ड्रेस का रंग नीला है.

सेवा दल के 124 कार्यकर्ता भी गये : डाक बम के जत्था के साथ सेवा दल के 124 कार्यकर्ता भी रवाना हुए. असरगंज, तारापुर, कमरसार, जलेबिया मोड़, सुईया पहाड़, अबरखा, कांवरिया, इनरावरण, गोरियारी, दुम्मा गेट और भूतबंगला में समिति की ओर से शिविर लगाया जायेगा. शिविर में खानेपीने और चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

ये थे उपस्थित : मौके पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी कुलदीप द्विवेदी, एसडीएम डॉ. संजय सिंह, चास नप अध्यक्ष गंगा देवी भलोटिया, उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, जिला योजना समिति सदस्य नरेश प्रसाद, विभिन्न क्षेत्रों के पार्षद, विभिन्न दलों के नेता, मुकेश राय, मनोज सिंह, आलोक सिंह, संजय सिंह, जय प्रकाश तापड़िया, कुणाल कुमार, रवींद्र कुमार, मो. असरफ, गुणा चटर्जी, रंजन गुप्ता, दीपक पटेल सहित समिति के अन्य लोग उपस्थित थे. समिति के अध्यक्ष अजय राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें