‘रॉकस्टार’ फेम नरगिस फाखरी जल्द ही एक आइटम सांग करती नजर आएंगी. राजकुमार संतोषी की फिल्म में एक खास आइटम सांग नरगिस फाखरी पर फिल्माया गया है जिसमें वह शाहिद कपूर के साथ दिखाई देंगी.
फिल्म में मेन भूमिका में हैं शाहिद कपूर और इलिना डिक्रूज. सूत्रों के अनुसार नरगिस पर फिल्माए जा रहे आइटम सांग में कम समय के लिए ही शाहिद और नरगिस साथ दिखाई देंगे लेकिन शूटिंग के दौरान दोनों की कैमिस्ट्री के किस्से सबकी जुबान पर हैं. इससे पहले नरगिस फिल्म ‘रॉकस्टार’ में रणबीर कपूर के साथ दिखाई दी थीं.
अपनी एक्टिंग से सबको खुश करने वाली नरगिस के आइटम सांग पर सभी की निगाहें हैं. क्या एक्टिंग के अलावा नरगिस एक अच्छी डांसर साबित हो पाएंगी क्योंकि शाहिद के बारे में कहा जाता है कि वह अच्छे डांसर हैं.