13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों की कमी दूर करे सरकार

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भवन में हेल्थ वीक का समापन रविवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश आइएमए के अध्यक्ष डॉ एके सिंह, विशिष्ट अतिथि मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत बोस, आइएमए चास अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी, सचिव डॉ बीके पंकज सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस […]

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भवन में हेल्थ वीक का समापन रविवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश आइएमए के अध्यक्ष डॉ एके सिंह, विशिष्ट अतिथि मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत बोस, आइएमए चास अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी, सचिव डॉ बीके पंकज सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया. अध्यक्षता डॉ चौधरी व संचालन डॉ संचिता दास ने किया.

मौके पर डॉ बीके पंकज, डॉ दिनेश कुमर सिन्हा, डॉ प्रणव कुमार मंडल, डॉ अमरदीप कुमार, डॉ अवनिश कुमार सिंह, डॉ रजनीश सदान ने विभिन्न विषयों पर व्यख्यान दिये. मुख्य अतिथि डॉ एके सिंह ने कहा : प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में यदि कुछ दिखता है कि केवल सरकारी भवन. इन भवनों को चलाने के लिए चिकित्सकों की घोर कमी है. राज्य सरकार इस ओर पहले ध्यान दें. आइएमए हर सहयोग के लिए तैयार है. राज्य सरकार ही सेवा नहीं ले पाती है. इस संबंध में मुख्यमंत्री से पत्रचार भी किया गया है. राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज है. इनकी भी स्थिति अच्छी नहीं है. एमसीआइ की तलवार बराबर लटकी रहती है.

प्रदेश में हॉस्पिटल प्रोटेक्शन एक्ट जरूरी है. इसके लिए पूर्व में प्रयास किया गया था. कुछ विधायक के कारण मामला लटका हुआ है. पुन: इस एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे. आइएमए के प्रतिनिधि को हर स्तर पर शामिल करना ही चाहिए. बोकारो में नर्सिग होम व अस्पताल निबंधन कमेटी में चुने हुए प्रतिनिधि को नहीं रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. आइएमए को अपने सदस्यों की संख्या बढ़ानी होगी. दक्षिण के चिकित्सकों में एकजुटता है. इस कारण वे अपनी मांग को मनवाने में सफल होते हैं. हमारी संख्या अधिक होगी, तो हम भी ताकतवर होंगे. अधिक से अधिक चिकित्सकों को जोड़ें. विशिष्ट अतिथि डॉ बोस ने कहा : हम चिकित्सकों को अपने दायित्व व धर्म का पूरी तरह पालन करना चाहिए. मानवता के लिए हम सजग हो. यह पहला कर्तव्य है.

डॉ बीके पंकज अध्यक्ष व डॉ अवनिश बने सचिव : समारोह में नये सत्र के अध्यक्ष डॉ बीके पंकज, सचिव डॉ अवनिश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार ने विधिवत पदभार संभाला. साथ ही आइएमए चास के सदस्यों व पूर्व पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि उनके हर कदम आइएमए चास के हित में होगा. आइएमए चास पूर्व की भांति समाज की सेवा करेगा. साथ ही आइएमए सदस्यों की संख्या में निरंतर वृद्धि होगी.
ये थे मौजूद : डॉ एसआर महतो, डॉ टीएम सिंह, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ एनपी सिंह, डॉ एचडी सिंह, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ मीता सिन्हा, डॉ अनु प्रिया, डॉ निकेत चौधरी, डॉ शेखर, डॉ संजय कुमार, डॉ बीबी जयपुरियार, डॉ अवनिश श्रीवास्तव, डॉ रतन केजरीवाल, डॉ इरफान, डॉ शहनवाज, डॉ संगीत कुमार, डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ मोमिता हाजरा, कृष्णा नर्सिग होम के संचालक जितेंद्र कुमार, मिशन अस्पताल के राजीव कुमार, जेएमडी के अजय कुमार सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें