बोकारो: रमजान के महीने में रोजा रख रहे मुसलिम भाइयों को मुबारकबाद देने के लिये बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने गुरुवार को इफ्तार की दावत दी.
मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) उमेश कुमार, (कार्मिक एवं प्रशासन) डॉ एन महापात्र, (सामग्री प्रबंधन) एच भट्टाचार्य, (संकार्य) आरके राठी, (वित्त व लेखा) आरके सारडा, डीआइजी (सीआइएसएफ) विनयतोष मिश्र, अन्य वरीय अधिकारी और मुसलिम भाइयों सहित कई लोग शरीक हुए़.