बोकारो: सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या सी-01, 20 डी में फूड ले नामक रेस्टोरेंट मे मंगलवार की शाम कुछ लोगों ने मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. सूचना पाकर सेक्टर चार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मारपीट करने वाले एक युवक सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 3205 निवासी संतोष चौबे को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को देख कर घटना में शामिल लगभग दो दर्जन युवक भाग खड़े हुए थे. इस संबंध में रेस्टोरेंट के संचालक अमित कुमार सिंह ने सेक्टर चार थाना मे एफआइआर दर्ज कराते हुए संतोष चौबे के अलावा 25-30 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है. मंगलवार की रात नौ बजे दो व्यक्ति दुकान के सामने आकर लघु शंका करने लगे.
अमित ने जब मना किया तो उसके साथ गाली-गलौज कर दोनों युवक चले गये. कुछ देर के बाद लगभग 25-30 युवक रेस्टोरेंट पहुंच कर तोड़-फोड़ करने लगे. अमित से मारपीट कर सोना का चैन व घड़ी छीन ली. इसी बीच पुलिस पहुंची तो सभी भाग खड़े हुए. मौके से पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.