पंप के ब्रेकडाउन होने से स्कार्फिंग का कार्य प्रभावित हो सकता था. स्लैबिंग मिल (यांत्रिक) की टीम ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया.
पंप संख्या दो का आंतरिक संसाधनों से ही मरम्मत किया. कार्य का नेतृत्व अनीश कुमार ने किया. स्कार्फिंग सेक्शन के कर्मी जीसी उरांव, बीके राय, डी प्रसाद, मंजर खान, एमके मिश्र की टीम ने इसे पूरा किया. मौके पर उप महाप्रबंधक प्रभारी एके मिश्र, एके सिंह, उप महाप्रबंधक डी साधुखान, एसके सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक एसके सेन, कनीय प्रबंधक अनीश कुमार, एलके साहनी सहित अन्य इस्पातकर्मी मौजूद थे.