उक्त शिकायत आसनबनी निवासी चीनीबास रवानी ने डीसी के समक्ष की. डीसी ने मामले को जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. वहीं जरीडीह के तांतरी निवासी ने शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत किया. जरीडीह के बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया गया. पिंड्राजोरा के कोलियाडाबर निवासी गजराम महतो ने भू माफिया द्वारा जमीन पर गलत ढंग से कब्जा करने की शिकायत की. डीसी ने उक्त मामले की जांच चास बीडीओ द्वारा कराने का निर्देश दिया. वहीं बिल्डर द्वारा सड़क पर कब्जा करने की शिकायत भी की गयी. डीसी ने चास एसडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. चंदनकियारी के कार्तिक सिंह ने देव ग्राम में स्थित जमीन पर कब्जा करने, धीरेंद्र कुमार शर्मा ने उदलबनी में भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई शिक्षकों ने स्थानांतरण को सामंजन करने का आग्रह किया.
Advertisement
पैसा निकासी के बाद भी नहीं बनी चहारदीवारी
बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के आसनसोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक साधु चरण रवानी व बीइओ की मिली भगत से चहारदीवारी निर्माण के लिए पैसे की निकासी कर ली गयी, लेकिन आज तक चहारदीवारी नहीं बनी. वहीं छात्रवृत्ति का पैसा भी गबन किया जा रहा है. विरोध करने पर गांव वालों को धमकी दी जा […]
बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के आसनसोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक साधु चरण रवानी व बीइओ की मिली भगत से चहारदीवारी निर्माण के लिए पैसे की निकासी कर ली गयी, लेकिन आज तक चहारदीवारी नहीं बनी. वहीं छात्रवृत्ति का पैसा भी गबन किया जा रहा है. विरोध करने पर गांव वालों को धमकी दी जा रही है.
डीसी ने किया औचक निरीक्षण, दिया कई निर्देश
बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने सिविल सजर्न व अन्य डॉक्टरों को अस्पताल को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया. किसी डॉक्टर व वार्ड आदि में परदा नहीं लगा होने कारण फटकार लगायी. सिविल सजर्न ने बताया : परदा खरीदा गया है दो तीन दिन में डिलिवरी होगी, उसे जल्द ही लगा दिया जायेगा. डीसी ने फिजियोथेरेपी यूनिट को अपडेट करने का निर्देश दिया. मौजूद फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया : लगभग दो लाख रुपये के उपकरण लगाने के बाद यूनिट पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. डीसी ने इसका प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. अब फिजियोथेरेपी यूनिटमें लगभग 1 लाख 85 हजार रुपये की लागत से 12 नये उपकरण लगाये जायेंगे. डीसी ने उपकरण लगाने का कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा डीसी ने अस्पताल को सफाई के मामले में मॉडल बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए आउटसोर्सिग का सहारा लिया जायेगा. सफाई के लिए निविदा निकाली जायेगी. डीसी ने सदर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन, ओपीडी मेडिसिन काउंटर, पैथलॉजी, डायग्नोसिस सेंटर को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत करने का निर्देश दिया. डीसी डीआइओ व झारनेट कर्मी को इसे 28 फरवरी तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.
लगेगी अपग्रेड अल्ट्रा साउंड मशीन : डीसी ने निरीक्षण के क्रम में यह पाया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जांच के लिए अल्ट्रा साउंड मशीन नहीं हैं, वहीं सदर अस्पताल में अपग्रेड अल्ट्रा साउंड मशीन की आवश्यकता है. डीसी ने इसके लिए सिविल सजर्न को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वर्तमान में लगे अल्ट्रा साउंड मशीन को स्त्री व प्रसुति रोग विशेषज्ञ के ओपीडी में लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement