बोकारो: बीएसएल एचआरडी सेंटर में बुधवार को नयी सोच, नयी दिशा कार्यक्रम हुआ. इसमें इस्पात कर्मियों के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों के अंत:क्रिया की. अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस दासगुप्ता ने कहा : चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बेहतर प्रदर्शन के बाद अंतिम तिमाही में भी निष्पादन के स्तर को लगातार बेहतर बनाये रखना जरूरी है़.
उन्होंने संयंत्र में इन्वेंट्री के मौजूदा स्तर को कम करने के साथ ही स्पेयर्स की खपत में भी कमी लाने की जरूरत पर बल दिया़ अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय ने कर्मियों को संयंत्र की लाभप्रदता को बेहतर बनाने के लिए परिचालन के सभी मानकों में अपेक्षित सुधार लाने का सुझाव दिया़ श्री दासगुप्ता ने विश्वास जताया कि टीम वर्क के साथ इस्पात कर्मी इस वर्ष के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर सकेंग़े उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास एवं शिक्षा) पी आर बालासुब्रहमणियन ने सभी का स्वागत किया़ इसके बाद संतोष कुमार (इएमडी), संदीप बोड़ाल (सी एंड ए), लखविंदर सिंह (कोक अवन) ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों, प्रतिष्ठित कंपनियों के उत्पादन एवं लाभ के तुलनात्मक आंकड़ें, संयंत्र की भावी योजनाएं, चुनौतियों की जानकारी दी.
कार्यक्रम के अंतिम खंड में प्रतिभागियों ने कार्य क्षेत्र से संबंधित कुछ अहम सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे. इस पर अधिकारियों ने अपने विचार दिये. धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने दिया. मौके पर महाप्रबंधकगण सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से इस्पातकर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया़.