11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर ले गयी रांची की पुलिस

जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैना-फुसरो मार्ग पर पकड़े गये छह संदिग्धों में से एक युवक व एक युवती को थाने से छोड़ दिया गया. वहीं चार संदिग्धों को रांची सुखदेव नगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. इससे पूर्व सभी संदिग्धों से सोमवार को पुलिस ने पूछताछ की. इसमें रमाशंकर सिंह ने […]

जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैना-फुसरो मार्ग पर पकड़े गये छह संदिग्धों में से एक युवक व एक युवती को थाने से छोड़ दिया गया. वहीं चार संदिग्धों को रांची सुखदेव नगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. इससे पूर्व सभी संदिग्धों से सोमवार को पुलिस ने पूछताछ की. इसमें रमाशंकर सिंह ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. संदिग्धों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. अन्य संदिग्धों का आपराधिक इतिहास है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
उग्रवादी संगठन से जुड़े हैं लखन के तार : रांची जिला के बरियातु थाना क्षेत्र के चर्च रोड निवासी लखन उर्फ रमाशंकर सिंह उर्फ प्रताप सिंह रांची जिला के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में दर्ज विभिन्न आपराधिक मामलों का मुख्य व फरारी अभियुक्त है. पुलिस के अनुसार उसके तार एक हार्डकोर उग्रवादी संगठन से भी जुड़ा हुआ है. वह माओवादी के नाम पर पीएलएफआइ में जुड़े होने की बात कह कर रांची व आसपास के क्षेत्रों में लेवी व रंगदारी वसूलने का काम करता था. उसपर रांची के सुखदेव नगर, लोअर बाजार, लालपुर समेत अन्य कई थानों में रंगदारी, हत्या, डकैती व लूट के मामले भी दर्ज हैं. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. लखन नक्सली हमले में मारे जा चुके रांची के कुख्यात अपराधी उमाशंकर सिंह का भाई है. उसका एक अन्य भाई गेंदा सिंह की भी आपराधिक छवि है.
इन्हें भी अपने साथ रांची ले गयी पुलिस : बरियातु निवासी मनोज उर्फ मनोरंजन कुमार (पिता स्व सुधीर प्रसाद), विद्यानगर हरमू निवासी विनोद कुमार विश्वकर्मा (पिता अशर्फी विश्वकर्मा), रातू रोड खादगड़ा निवासी सुनील कुमार गुप्ता (पिता स्व बनारसी लाल गुप्ता) को रांची पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी़ अन्य एक संदिग्ध में चास निवासी राजू पाठक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया़ उसने लखन सिंह को रहने के लिए कमरा किराया पर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें