19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 फरवरी तक गोमो-गया होकर नहीं चलेगी पटना वाली ट्रेन

बोकारो: 10 से 16 फरवरी के बीच बोकारो से पटना जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. बोकारो होकर पटना जाने वाली ट्रेन (पाटलीपुत्र को छोड़ कर) 16 फरवरी तक गोमो-गया होकर नहीं जायेगी. गया यार्ड में इंटरलॉक कार्य के कारण पटना जाने वाली ट्रेन का रूट बदल गया है. 10 से 16 फरवरी तक पटना […]

बोकारो: 10 से 16 फरवरी के बीच बोकारो से पटना जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. बोकारो होकर पटना जाने वाली ट्रेन (पाटलीपुत्र को छोड़ कर) 16 फरवरी तक गोमो-गया होकर नहीं जायेगी.

गया यार्ड में इंटरलॉक कार्य के कारण पटना जाने वाली ट्रेन का रूट बदल गया है. 10 से 16 फरवरी तक पटना जाने वाली ट्रेन वाया झाझा-कुल्टी होकर चलेगी. बोकारो स्टेशन प्रबंधक एके मिश्र ने सोमवार को बताया : राजेंद्र नगर हटिया एक्सप्रेस (18623/4) 10 से 15 फरवरी तक, पटना-हटिया-पटना सुपराफास्ट एक्सप्रेस (18625/6) 11 से 16 फरवरी तक व पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365/6) 11 से 16 फरवरी तक वाया गोमो-गया के बजाय वाया झाझा-कुल्टी होकर चलेगी.

परिवर्तित रूट से चलेगी ट्रेन
श्री मिश्र ने बताया : पटना जाने वाली उक्त सभी ट्रेन अगले सात दिन तक वाया झाझा, कुल्टी, धनबाद, कतरास, चंद्रपुरा होकर चलेगी. मतलब, 10 से 16 फरवरी के बीच उक्त सभी ट्रेन गोमो-गया होकर नहीं चलेगी. गया यार्ड में इंटरलॉक का कार्य होने के कारण ट्रेन के रूट में फेरबदल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें